FeaturedJamshedpurJharkhand

बिरसानगर गुड़िया मैदान को विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप एक स्टेडियम का निर्माण किया जा सकता है : सरयू राय

जमशेदपुर । पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय शनिवार को बिरसानगर, जोन नं. 1, गुड़िया मैदान में बिरसा युथ वेलफेयर क्लब द्वरा आयोजित दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। श्री राय ने खेल में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मिलगर उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस मैदान में विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप एक स्टेडियम का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा इसके लिए वे संबंधित विभाग में प्रस्ताव रखेंगे। मौके पर ही श्री राय ने जमशेदपुर अक्षेस के कनीय अभियंता को बुलाकर मैदान की मापी करवाया ताकि यह पता किया जा सके कि यहाँ उपलब्ध भूखंड का क्षेत्रफल और विश्व स्तरीय स्टेडियम के लिए आवश्यक अन्य मानकों को पूरा करता है या नहीं।


श्री राय ने कहा कि यहाँ एक उच्च स्तरीय स्टेडियम का निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी और एक विश्व स्तरीय स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। श्री राय ने कहा कि यहाँ स्टेडियम बन जाने से बिरसानगर सहित समीपवर्ती क्षेत्र के युवा यहाँ खेल का अभ्यास कर सकेंगे और अपनी खेल प्रतिभा को निखारेंगे। यही युवा भविष्य में शहर, राज्य और देश का नाम रौशन करने में अपना योगदान देंगे।

Related Articles

Back to top button