BiharFeaturedJamshedpurJharkhand

बाबा वैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित निशुल्क कांवर यात्रा में शामिल शिव भक्त सकुशल पहुंचे सुल्तानगंज : विकास सिंह


जमशेदपुर। बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित निशुल्क कांवर यात्रा का जत्था प्रातः 8:00 बजे सकुशल सुल्तानगंज पहुंचा । सुल्तानगंज से पूर्व असरगंज के मुखिया जी के धर्मशाला में संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह के द्वारा सभी 600 भक्तों की गिनती का मिलान किया गया । सभी कांवरियों का प्राथमिक स्वास्थ्य की जांच की गई।

विकास सिंह ने सभी कांवरियों को सुल्तानगंज से जल भर कर कहां जाना है कैसे चलना है उसकी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी शिव परिवार के रूप में यहां एकत्रित हुए हैं यहां कोई छोटा बड़ा, ऊंच-नीच या अमीर गरीब नहीं है सभी एक वेश और बूसा में भोलेनाथ के शिष्य के रूप में आए हुए हैं एक दूसरे को मदद कर हम सभी आगे अपने गंतव्य स्थल पर बढ़ते चलेंगे । सभी के बीच फल और बोतल बंद पानी का वितरण किया गया

सभी शिव भक्तों ने फलाहार कर सामूहिक रूप से सुल्तानगंज से गंगा जल भर कर बोल बम के नारे के साथ अगले के पड़ाव लिए प्रस्थान किए। रात्रि में सभी कांवरिया असरगंज के शिकारी धर्मशाला में भोजन और भजन का रसपान कर विश्राम करेंगे।

Related Articles

Back to top button