देवघर। बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित निशुल्क कांवर यात्रा में शामिल 1000 शिव भक्तों का जत्था सकुशल सुल्तानगंज पहुंचा । सुल्तानगंज में आयोजित कांवरियों के संग बैठक कर संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने सभी शिव भक्तों को आगे की कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी के बीच पहचान पत्र का वितरण किया। सुल्तानगंज में सभी कांवरियों के बीच केला,बिस्कुट एवं पानी का वितरण के साथ-साथ जत्थे में शामिल डॉक्टर के द्वारा सभी की स्वास्थ्य की जांच की गई एवं जरूरत के अनुसार सभी को दवाइयां दी गई । विकास सिंह ने बताया रात्रि का विश्राम असरगंज के शिकारी धर्मशाला में है जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है । असरगंज के धर्मशाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप भागलपुर के डीएम उपस्थित रहेंगे ।
Related Articles
जनता का विश्वास बीजेपी का संकल्प
November 20, 2024
मौलाना अंसार खान ने बीती रात कांग्रेस के टेंट हॉउस में बिताया
November 20, 2024
बिरेंद्र राम के जेल से रिहा होने की खबर से आहत हैं अवधेश कुमार
November 20, 2024
शहर के आम और ख़ास सभी शामिल हुए माता सुरजीत कौर की अंतिम अरदास में
November 19, 2024