FeaturedJamshedpurJharkhand

बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ का जत्था आधी दूरी पार पहुंचा सुईया पहाड़

बांका के मजिस्ट्रेट प्रशांत भारती ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन .. विकास सिंह


जमशेदपुर बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ का जत्था सुल्तानगंज से जल लेकर आधी दूरी पार कर सुईया पहाड़ पहुंचा । सुईया पहाड़ में पर्यटन विभाग के द्वारा बनाए गए विश्राम गृह में सारे कांवरिया दोपहर का भोजन कर विश्राम किया ।

पर्यटन भवन में बाबा बैधनाथ सेवा संघ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन बांका जिले के मजिस्ट्रेट प्रशांत भारती ने किया ।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विकास सिंह ने बताया कि सारे कांवरिया स्वस्थ है समय समय में उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है विकास सिंह ने कहा शाम का पड़ाव अबरखिया के बंका जी के धर्मशाला में है जहां शिव तांडव, पिचास नृत्य का आयोजन किया जाएगा । विकास सिंह ने बताया भागलपुर , मुंगेर और बांका जिले के प्रशासन का सहयोग काफी मिल रहा है। तीनों जिले के अधिकारी लगातार संपर्क बनाकर सारी समस्या का समाधान करवा रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button