FeaturedJamshedpur
बर्मा माइंस लाल बाबा फाउंडरी में 55 वर्षीय महिला की जल कर मौत।
जमशेदपुर; बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लाल बाबा फाउंड्री में 55 वर्षीय महिला विमला बेहरा ने आज सुबह 4.30 बजे अपने आपको आग लगा दी मिली जानकारी के अनुसार महिला की दिमागी हालात ठीक नही थी और सुबह 4.30 में उसने अपने कमरे में खुद को आग लगा दी इस घटना की जानकारी सुबह 6 बजे लगी जब उसकी बहु सुबह पानी भरने के लिए उठी तब उसने देखा की उसकी माँ के कमरे से धुआं उठ रहा है जिसके बाद वह कमरे के पास पहुची तो देखा कि उसकी सास ने खुद को आग के हवाले कर दिया है महिला का बेटा राजू बेरा जो कि बेहरगोड़ा में काम करता था एवम वही रहता था आस पास के लोगो ने भी बताया कि महिला की दिमागी हालात ठीक नही है और जब यह घटना हुए तब घर मे मृतक और उसकी बहु ही थी।फिलहाल पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवम जांच शुरू कर दिया है