FeaturedJamshedpurJharkhand

बर्मामाइंस हरिजन बस्ती में रामनवमी पूजा में शामिल हुए पप्पू सरदार

जमशेदपुर। बर्मामाइंस हरिजन बस्ती स्थित श्री वीर रघुवीर अखाड़ा समिति द्धारा आयोजित श्री रामनवमी की पूजा में समाजसेवी पप्पू सरदार (स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर एवं माधुरी दीक्षित के फैन) बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर श्रीराम भक्त भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना कर राज्य और देश की खुशहाली, उन्नति व तरक्की के लिए प्रार्थना की। मंगलवार को महासप्तमी की देर संध्या समिति की बच्चियों के साथ पप्पू सरदार ने तलवार और लाठी बाजी का खेल भी खेला। इससे पहले मुख्य अतिथि पप्पू सरदार का समिति के अध्यक्ष शिबु मुखी द्धारा पगड़ी पहनाकर और तलवार एवं अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर पप्पू सरदार ने भगवान राम की आराधना करते हुए कहा कि हनुमान जी के चरणों में जो भी अपना शीश झूकता हैं, उनका संकट वे दूर करते हैं, इसलिए उन्हें संकट मोचन भी कहा जाता हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम भगवान विष्णु के सातवें अवतार हैं। उन्होंने माता कैकेयी की 14 वर्ष वनवास की इच्छा को सहर्ष स्वीकार कर पिता द्धारा दिया गया वचन निभाया। इसलिए भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। इस अवसर पर समिति और बस्ती के लोग काफी संख्या में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button