बरही के छात्र रूपेश पांडेय की हत्या के विरोध में भाजपा ने हेमंत सोरेन का पुतला फूंका
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी पूरे राज्य में बरही में विगत दिनों सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान एक नौजवान जो अबोध छात्र था श्री रुपेश पांडे की हत्या कुछ मुस्लिम लोगों ने किया और एक भीड़ के समूह ने उनकी हत्या की।
राज्य सरकार उन्हें मॉब लीचिंग की संज्ञा नहीं दी यह दुर्भाग्य है जबकि राज्य सरकार ने कहा था कि कोई भी एक भीड़ तंत्र अगर किसी पर धर्म के नाम पर या जानबूझकर हत्या करेगी उसे मॉब लीचिंग के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई सरकार की ओर से होगी लेकिन आज तक नहीं हुआ इसी सब को लेते हुए आज जमशेदपुर महानगर समेत राज्य के सभी जिलों में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया। मैं भी जमशेदपुर महानगर के कार्यक्रम में शामिल हुआ और हमने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा जब तक हेमंत सोरेन मॉब लीचिंग घटना दर्ज करते हुए ऐसे ही लोगों को हत्या के जुर्म में कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी तब तक यह झारखंड के भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे सदन से लेकर सड़क तक हम जोरदार आंदोलन करेंगे लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत संविधान ,कानून इसके बचाव के लिए कड़ी से कड़ी आंदोलन करने को बाध्य होंगे और यह मामला शांत नहीं बल्कि आगे उग्र आंदोलन के रूप में हथियार लेंगे।