फॉर्म 6 और 6B के लिए जवाहर नगर रोड नंबर 14, रोड नंबर 12, आजाद बस्ती, दाई गू टू एवं मानगो नगर निगम के विभिन्न स्थानों में किया गया कैंप का आयोजन
नए वोटर कार्ड बनाने के लिए 200 से अधिक आवेदन प्राप्त
जमशेदपुर। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत 80 वर्ष से ज्यादा आयु, दिव्यांगजन ,आश्रय गृह में रहने वाले ,थर्ड जेंडर एवं अन्य नागरिकों के मतदाता सूची में निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया गया और वोटर कार्ड बनाने हेतु जवाहर नगर रोड नंबर 14 रोड नंबर 12 दाएगू टू बालिगुमा एवं मानगो नगर निगम के अन्य क्षेत्रों में कैंप का आयोजन किया गया ।
आयोजित कैंप में लोगों को जागरूक करते हुए वोटर हेल्पलाइन से खुद भी वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने के बारे में जानकारी दिया गया। 200 से अधिक नए वोटर कार्ड बनाने के लिए प्रपत्र 6 आवेदन प्राप्त किया गया।साथ ही मानगो नगर निगम के सीओ एवं सीआरपी के द्वारा आज विभिन्न क्षेत्रों में कैंप का आयोजन कर लोगों को जागरूक करते हुए वोटर हेल्पलाइन ऐप
डाउनलोड करवाया गया एवं फार्म 6 और 6 बी खुद से अप्लाई कराया गया। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देश के आलोक में नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों का वोटर कार्ड बनाने हेतु फार्म 6 आवेदन भरवाया गया एवं कई लोगों के वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी बीएलओ को जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वोटर से आधार कार्ड को लिंक कराया जाए एवं छूटे हुए मतदाता का वोटर कार्ड बनवाया जाए। इस अवसर पर सीएमएम निर्मल कुमार, बीएलओ सुपरवाइजर अनामिका निशा बागे दिनेश्वर यादव, बीएलओ अंजलि कुमारी,ललिता लगुरी, सीओ पुष्पा टोप्पो, उर्मिला देवी, नंदी पूर्ति सीआरपी गायत्री नायक, ममता देवी रोमानी होली रूबी शीला आदि उपस्थित थे।