FeaturedJamshedpurJharkhandNational

फुटबॉल खिलाड़ी आजाद हेंब्रम को किया गया सम्मानित

मुसाबनी प्रखंड के तेरेंगा पंचायत अंतर्गत कुमिरमुड़ी ग्राम के निवासी सह फुटबॉल खिलाडी आज़ाद हेम्ब्रम को समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने किया सम्मानित। तेरेंगा पंचायत के वार्ड सदस्य गौरी टुडू की अध्यक्षता मे पोटो हो खेल मैदान,कुमीरमुड़ी मे घाटशीला कॉलेज के पूर्व एम ए पास छात्र सह कॉलेज के तत्कालीन इंटर कॉलेज चैंपियनशिप,फुटबॉल के खिलाडी आज़ाद हेम्ब्रम को डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और समस्त खिलाडियों के समक्ष फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने बताया कि आज़ाद हेम्ब्रम जी अपने समय मे घाटशीला कॉलेज के तरफ से 2017 मे चक्रधरपुर और 2018 मे टाटा कॉलेज चाईबासा मे प्रतिनिधित्व किया है। आज़ाद जी हजारों लीग टूर्नामेंट मे भाग लिया है और झारखंड के अलावे ओडिसा,पश्चिम बंगाल आदि राज्य मे भी अपना खेल का जलवा दिखाया है। वर्तमान मे आज़ाद हेम्ब्रम अपने आसपास के कई गांव के बच्चों को प्रतिदिन निशुल्क फुटबॉल का कोचिंग भी दे रहा है। सम्मानित कार्यक्रम मे उपस्थित महुलिया के पंसस शीला गोप ने कहा शिक्षा के साथ साथ खेल को भी अपने दैनिक जीवन मे अनिवार्य बताते हुए कहा कि खेलने से मानसिक और शरारिक रूप से भी लोग मजबूत रहते है। उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों को खेल के साथ अपना पढ़ाई को प्राथमिकता देने का आग्रह किया और खिलाडीयो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी का अभिनन्दन किया। मौक़े पर समाजसेवी दिनेश सोरेन,सुनाराम सोरेन,बिनय बेरा,पंसस शीला गोप,वार्ड सदस्य गौरी टुडू,नेहा,संजू,कल्पना,सुमी, राजेन,बलराम,करण,प्रिंस,विकस,गोपाल,अंता,रायसेन,प्रतिक, अभिषेक,अनिल,दुर्गा,अर्जुन,दुलु, बबलू,सांगन,आदि लोग उपस्थित हुये।

Related Articles

Back to top button