FeaturedJamshedpurJharkhand

फाइनल खेल में फुटबॉल को किक मारकर डॉक्टर संजय गिरी ने किया उद्घाटन

गुड़ाबंडा : गुड़ाबंडा प्रखंड के आगरपाड़ा पांचएत स्थित जामवानी मैदान में 20वें वर्ष दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन फाइनल खेल के साथ हुआ.नेचर वर्ल्ड क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. जबकि प्रत्येक टीम के 11 – 11 खिलाड़ी भाग लिए .शनिवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया

फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय चिकित्सा भूषण अवार्ड से सम्मानित डॉ संजय गीरि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.नाईकानशोल(गुड़ाबंडा) बनाम चाकुलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया.

रोमांचक मुकाबले में कोई भी टीम गोल नहीँ कर पाया.फिर पलंटिक के माध्यम से नाईकानशोल की टीम जीत दर्ज कर ली. तीसरे स्थान पर दुदकुंडी फुटबॉल टीम तथा चौथे स्थान पर बेनागाड़िया फुटबॉल टीम रही. विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि श्री गीरि के हाथों क्रमश 15 हाजार व 10 हजार ,तथा तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 5-5 हजार देकर पुरस्कार दिया गया.फाइनल मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,उप प्रमुख रतन राउत,ग्राम प्रधान दसमत मांडी,बोरेज जेना,उकाई सोरेन,सुखदा मांडी, दसरत मांडी, बिकास बेरा, रामरंजन बेरा,कृपा दलाई,सोमाय हंसदा,दसरथ हंसदा,पिंकू मांडी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button