Uncategorized

प्लेस ऑफ वरशिप एक्ट को लेकर 3 जुन को डीसी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन : बाबर खान

जमशेदपुर. तंजीम अहले सुन्नत और ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के संयुक्त तत्वावधान में 3 जुन 2022 को डीसी ऑफिस के सामने काला बिल्ला लगा कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसके बाद उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के द्वारा भारत के राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा जाएगा। और मांग की जायेगी
की प्लेस ऑफ वरशिप एक्ट ने उपासना स्थल को लेकर सभी संभावित धार्मिक विवादों को समाप्त कर दिया। अधिनियम की धारा 3 के तहत स्वतंत्रता समय मौजूद धार्मिक स्थलों में परिवर्तन पर रोक लगाता है। उस के बावजूद वाराणसी के
ज्ञान वापी मस्ज़िद (अलमगिर मस्ज़िद)पर उठे विवाद पर विराम लगाने की मांग को लेकर धार्मिक लोगों की एक बैठक मरकज फैजुल उलुम में मुफ्ती जियाउल मुस्तफा की अध्यक्षता में हुई।जिसमें फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान, मौलाना बुरहान उल होदा नूरानी मस्जिद के डायरेक्टर उपस्तिथि थे। बैठक का संचालन मौलाना शमशाद क़ादरी ने किया 3 जुन को धरना प्रदर्शन को सफ़ल करने को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस सम्बन्ध में बाबर खान ने कहा संविधान बचाओ देश बचाओ पर पूरे देश में आंदोलन चलाया जायेगा। 10 जुन 2022 को गांधी मैदान में आयोजित जन सभा में कोल्हान स्तर के लोग उपस्तित होंगें। फिर जेल भरो आन्दोलन चलाया जायेगा। अगर केन्द्र सरकार इस पर गंभीर नहीं हुई तो नेशनल हाईवे 33 को जाम कर प्रदर्शन किया जायेगा जिसमे सभी शांतिप्रिय लोग एवं संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है।
मौके पर हाजी मुख्तार सैफी,ताहिर खान,मुफ्ती मुहम्मद आफताब , मुफ्त्ती जयौद्दीन, मौलाना मतिउल्ल्हा साहेब,जावेद अशरफ,सरफराज हुसैन, कासिफ राजा,मोहम्मद अंसार, मोहम्मद रियासत हुसैन, मौलाना इसहाक अंजुम,गुलाम सरवर, मोहम्मद इमामुद्दीन मिस्बाही,मोहम्मद नसीर, मोहम्मद फारूक आलम,आदि कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद मौलाना बुरहान उल होदा किया।

Related Articles

Back to top button