FeaturedUttar pradesh

प्रयागराज रिजर्व पुलिस सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश जारी

प्रयागराज । पुलिस आयुक्त, प्रयागराज द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को रवाना करने से पूर्व ब्रीफिंग कर सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्देशित करते हुए बताया गया कि समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण अपनी-अपनी निर्धारित बसों में टोलीवार बैठकर यात्रा करेंगे। दौरान यात्रा/चुनाव ड्यूटी उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करेंगे ड्यूटी प उपरा दिन रवाना होकर अगले चरण की ड्यूटी में सम्बन्धित जनपद पहुँचकर अपने आगमन की सूचना अंकित करायेंगे तथा जनपद में उपस्थित रहकर, जनपद की शांति एवं कानून-व्यवस्था ड्यूटी भी संपादित करेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपने नियुक्ति जनपद वापस नही आयेगा और न ही अनुपस्थित होगा। सभी अपने-अपने शस्त्र एवं एम्यूनेशन की सुरक्षा के प्रति स्वयं उत्तरदायी होंगे।*

*पुलिस बल के प्रस्थान के समय फर्स्टऐड किट, ORS पैकेट, मॉस्किटो अगरबत्ती, लंच पैकेट व पानी की बोतल टोलीवार संख्या के अनुरुप प्रदान की गयी। सभी अधिकारी/कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि यात्रा के समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो अपने पार्टी प्रभारी को अवगत करायेंगे। समस्या निदान न होने पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं नोडल चुनाव अधिकारी तथा चुनाव सेल प्रभारी को अवगत करायेंगे। ब्रीफिंग में पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button