FeaturedUttar pradesh

प्रयागराज में एस एस पी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व एस पी यामुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देश कानून व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त बनाए।


प्रयागराज।
डीआईजी/.एस एस पी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना मांडा अवन कुमार दीक्षित क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था चुस्त एवं दुरूस्त बनाए रखने के लिए दृतिगत अपने हमराह व अन्य पुलिस के साथ कूदर में पैदल गस्त व दुर्गा पंडालो में भृमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया ग्राम प्रधान व जनता के साथ बैठक कर लोगो से सरकार व्दारा कोविंड 19 के सम्बन्ध में जारी गाइड लाइन के अनुसार दुर्गा पंडालो में पूजा अर्चना करने के लिए जागरुक किया एंव अन्य जगहो व सडको पर भी संन्दिग्ध वाहन, लोगो का चेकिंग कर उन लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एवं शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा हेतु लगे पंडाल के संचालको को कोविड 19 का संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा गाइड लाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा के पंडालो में संचालन श्रधालुओ की संख्या रखने के लिये जागरुक किया। प्रभारी निरीक्षक थाना मांडा अवन कुमार दीक्षित अपने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त व दुर्गा पडालो ,दुकानो व जनता के लोगों से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button