प्रयागराज मस्जिद मे धुसकर इमाम पर तानि बंदूक।
नेहा तिवारी
प्रयागराज- यह मामला प्रयागराज जनपद के करेली थाना क्षेत्र का है जहा पर अबू बकर मस्जिद के इमाम के ऊपर 25 अक्टूबर 2021 को 2 बजे कार से आए एक व्यक्ती ने रमाम के ऊपर तानी बंन्दूक मामला अबू बकर मस्जिद से सटे हुए मस्जिद के भू भाग का है।जिसमे कुछ किराएदार रहा करते है 22 अक्टूबर को कुछ लोग उस भाग की विडियो बना रहे थे इमाम के बाबत पुछे जाने पर उन लोगो ने एक व्यक्ती का नाम लिया यह जमीन बिक रही है जिस पर इमाम ने बताया नही यह मस्जिद का भाग है और इसका कोई भी भाग बिक्री के लिए नही है। उसके बाद से इमाम के फोन मे रोज तरह तरह की काँल आ रही थी व उनको धमकी दी जा रही थी 25 तारीक को दोपहर 2 बजे जोहर की नमाज पढाकर इमाम अपने कमरे मे थे तभी कार सवार एक व्यक्ती आता है और इमाम को भद्दी भद्दी गालिया देते हुए और इमाम के ऊपर पिस्टल ताल लेते है।जिस पर मस्जिद मे मौजूद कुछ लोगो से उनकी हाथापाई भी होती है।और वह अपनी पिस्टल को छुपाकर भाग जाता है।मामला सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया है।इस बाबत क्षेत्री लोगो ने इमाम के साथ थाना करेली मे सूचना दी।