FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर में श्री श्याम अखंड ज्योति का पहली बार हुआ आगमन ।बाबा श्याम के जयकारों से गूंजता रहा साकची अग्रसेन भवन

सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर।  देश की समृद्धि का संदेश लेकर राजस्थान खाटू धाम से निकला श्याम प्रभु का विशेष रथ शनिवार को शहर पहुंचा। श्री श्याम आराधना रथ के माध्यम से श्री श्याम अखंड ज्योति का आगमन पहली बार हुआ, जिनका आशीर्वाद श्यामभक्तों ने लिया। अखंड ज्योति यात्रा का नेतृत्व गुरुदेव आचार्य श्री गिरिराज शरण कर रहे हैं। आदित्यपुर खरकई ब्रिज में शहर के श्यामभक्तों ने श्रद्धापूर्वक यात्रा की आगवानी की तथा भजन गाते हुए श्री अग्रसेन भवन साकची पहुंचे। देर शाम को श्री अग्रसेन भवन साकची में गीत-संगीत का शमां बंधा, जिससे पूरा क्षेत्र श्याममय हो गया।
संध्या 6 बजे से अखंड ज्योति का दर्शन, बाबा श्याम का मनमोहक श्रंगार के साथ भजनों का कार्यक्रम हुआ। गिरिराज जी महाराज के साथ स्थानीय राधा रानी की टीम की महिलाओं ने भी कविता अग्रवाल के नेतृत्व में कई भजन प्रस्तुत किये। बाबा श्याम के चरणों में की गयी भजनों की अमृत वर्षा ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
लाखों पापी तार दिये सुनते हैं सरकार
श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। श्याम बाबा को श्रृंगार मने भावे…, मीठे मीठे से मेरे श्याम की मुरली बाजे…, शरण तुम्हारी जो मिल गयी हैं सांवरे…, श्याम धणी को आयो रे बुलावा…., बांस की बांसुरी पर घनो इतरवा…, लाखों पापी तार दिये सुनते हैं सरकार…, नीला मनै श्याम से मिला दें…, ऐसी मस्ती कहां मिलेगी…, मोर छड़ी लहरायी रे रशिया ओ…, मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…, खाटू के कण-कण में बसेरा करता सांवरा…, काली कमली वाला मेरा यार हैं…., चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए…. आदि बाबा श्याम के भजनों की रसधार में श्रद्धालु खुब झूमे।
इसके पूर्व यजमान के रुप में कुसुम-ओमप्रकाश रिंगसिया ने पूजा की जबकि पुजारी अमित शर्मा व मुन्ना शर्मा ने विधिपूर्वक पूजा कराया और सबको रक्षा सूत्र बांधा। श्री अग्रसेन भवन साकची बाबा श्याम के जयकारों से गूंजता रहा। इसका मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। कोरोना से बचाव के सरकारी नियमों का पालन करते हुए सैकड़ों श्याम भक्तों ने प्रसाद (श्याम रसोई) ग्रहण किया। श्याम बाबा का भव्य दरबार कालकाता के कलाकारों द्धारा सजाया गया था।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश रिंगसिया और सह संयोजक राजेश पसारी व मोहित शाह ने पूरी जिम्मेवारी संभाल रखी थी। पूरे आयोजन को सफल बनाने में उमेश शाह, अरूण बांकरेवाल, महावीर मोदी, दीपक पारिक, सुभाष शाह, गिरधारी खेमका, बीजू बाबू, कमलेश चौधरी, नरेश सिंहानिया, मनोज अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, गगन रूस्तोगी, ललित डांगा, पंकज छावछरिया, पवन सहरिया, अमित शाह, पवन खेमका, तुषार जिंदल, आशीष खन्ना, महेश अग्रवाल, सहित अन्य भक्तगण मौजूद थे।
अखंड ज्योत यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत
अखंड ज्योति यात्रा आदित्यपुर ब्रिज के समीप पहुंचने पर श्याम प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व गम्हरिया एवं आदित्यपुर में भी इसका स्वागत किया गया। आदित्यपुर ब्रिज से श्याम भक्त अखंड ज्योत रथ को श्याम प्रभु का गुणगान करते हुए श्री अग्रसेन भवन साकची तक लेकर आये।
डेढ़ वर्ष से भ्रमण पर है रथ
उक्त अखंड ज्योत यात्रा की शुरुआत गत 23 मार्च 2021 को खाटूधाम राजस्थान से हुई है. यह रथ विभिन्न प्रदेशों का भ्रमण के बाद आगामी मार्च 2022 में वापस खाटू धाम पहुंचेगी। गत 22 सितंबर को ओड़िसा के रास्ते होते हुए झारखंड के मनोहरपुर में प्रवेश किया. उसके बाद 23 सितम्बर को चाईबासा एवं 24 सितम्बर को सरायकेला में श्याम प्रेमियों ने ज्योति रथ का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button