FeaturedJamshedpur

प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर, विद्यालय, जमशेदपुर में त्रि-दिवसीय आचार्य वार्षिक कार्यशाला की शुरुआत की गई


जमशेदपुर। गुरुवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय’ में विद्यालय स्तरीय ‘त्रि-दिवसीय आचार्य वार्षिक कार्यशाला’ की शुरुआत की गई। आज कार्यशाला के प्रथम दिन के प्रथम सत्र की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला कुमार मंडल , उपाध्यक्ष श्री वी. जयशंकर एवं प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गिरी ने वंदना स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य जी ने वार्षिक कार्यशाला के औचित्य पर प्रकाश डाला, उपाध्यक्ष जी ने आचार्यों को संबोधित करते हुए कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला और अध्यक्ष जी ने आचार्यों को अपना आशीर्वचन दिया।
द्वितीय सत्र में विभिन्न विभागों की पंजी का अधतन किया गया।
तृतीय सत्र में मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक श्री मनोज लकड़ा, अध्यक्ष श्री भोला कुमार मंडल, सचिव श्री अरविंद पाण्डेय, समिति सदस्य श्री सुरेश पंडित और प्रधानाचार्य जी के साथ विद्यालय के सबल एवं निर्बल पक्ष पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि श्री पुर्णनेंदु मंडल ने आचार्यों संग “प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पर चर्चा (ECCE )” पर चर्चा की गई। तत्पश्चात संकुल एवं विद्यालय स्तरीय वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बताते चलें कि यह कार्यशाला अगले दो दिनों तक लगातार चलेंगी जिसमें विद्यालय के वर्ष भर की कार्य योजना बनाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button