FeaturedJamshedpurJharkhandNational

प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं

जयंती मनाई गई 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा

जमशेदपुर। मंगलवार को विद्यालय में वंदना स्थल पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं. जंयती मनाई गई। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय, प्रभारी आचार्या श्रीमती सुमन लकड़ा एवं अंग्रेजी की आचार्या श्रीमती भारती शर्मा ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के तस्वीर के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित किया। प्रधानाचार्य एवं विज्ञान के आचार्य अकुल जी ने भैया/बहनों को संबोधित करते हुए नेताजी के विषय में जानकारी दी। नेताजी के जयंती को पूरा देश पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है। नेताजी ने जिस जोश के साथ “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” इस नारे के साथ युवाओं में जोश का संचालन करते हुए ‘आजाद हिन्द’ नामक फौज की स्थापना की और फिर कभी नहीं रूके। देश को आजाद कराने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उनकी जोश और वीरता के आगे क्रुर शासक हिटलर भी नतमस्तक हो गया था। उनके जीवन से हमें यह शिक्षा मिलती है कि अगर हमें किसी काम को पूरा करने की मन में इच्छा और जोश हो तो अकेले ही आगे बढ़ो ,उनका यह नारा ‘एकला चलो’ इस बात का गवाह है। कक्षा अष्टम की बहन रूपा महतो ने नेताजी पर कविता सुनाया, कक्षा पंचम से भैया अनुपम नाग ने हिन्दी भाषण और कक्षा नवम की बहन पूजा गोराई ने अंग्रेजी में भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवम की बहन पूजा गोराई और किरण रविदास ने एवं धन्यवाद ज्ञापन आचार्य शिव शंकर सिंह जी के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button