प्रखण्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को दिया गया नगद इनाम
जमशेदपुर;भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा शिवलाल हाई स्कूल, मुसाबनी में प्रखण्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मूसाबनी, डुमरिया, धालभूमगढ़, घाटशिला एवं पोटका प्रखंड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल के कक्षा आठवी,नवमी एवं दसवी के प्रतियोगियो ने भाग लिया। प्रत्येक प्रखंड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹5000 द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹4000 एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹3000 एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किये गए तथा अन्य प्रतिभागियो को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में 53 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मूसाबनी प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर हाई स्कूल बेनाशॉल के राजीव एवं रौनक, द्वितीय स्थान पर हाईस्कूल कोइलिसुता के संदीप एवं गोराचाँद, तृतीय स्थान पर हाई स्कूल चापरी के टुंगिर एवं सरोजनी रहे। डुमरिया प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर मॉडल स्कूल डुमरिया के संजय एवं सूरज, द्वितीय स्थान पर प्रोजेक्ट हाई स्कूल अष्टकोवाली के विजय एवं ठाकरा, तृतीय स्थान पर +2 हाईस्कूल भलुकपात्रा के कल्याणी एवं मंगल रहे। धालभूमगढ़ प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर +2 हाईस्कूल नरसिंहगढ़ के सूरज एवं सुब्रतो, द्वितीय स्थान पर हाईस्कूल मोहलीशोल् के बिप्लव एवं मिलन, तृतीय स्थान पर हाई स्कूल झुगिशोल् (उर्दु) के जिया एवं हिना रहे। घाटशिला प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर हाईस्कूल बनकटी के ज्योति एवं शेख, द्वितीय स्थान पर बलदेव दास संतलाल हाईस्कूल के दीपक एवं शिउली, तृतीय स्थान पर हाई स्कूल महुलिया के तन्नू एवं लक्ष्मी रहे। पोटका प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर हाईस्कूल जहातू के सुलेखा एवं मिली, द्वितीय स्थान पर हाईस्कूल गिरिभारती हल्दीपोखर के रेखा एवं रावदे, तृतीय स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोटका के ऐनामनी एवं बुल्ती रहे। इस अवसर पर रिजर्व बैंक की अधिकारी माला मुर्मू, अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार ,सूरज कुमार गुप्ता,भागाबन्दी शाखा प्रबंधक आशुतोष भगत,मोसाबनी शाखा प्रबंधक संजय यादव,डुमरिया शाखा प्रबंधक आकाश कुमार,विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार शर्मा तथा विभिन्न स्कूलोँ के शिक्षक आदि उपस्थित थे।