प्रखंड सभागार बहरागोड़ा में मतदान केन्द्र में बुनियादी सुविधा के बारे में लिया गया जानकारी
जमशेदपुर. प्रखंड सभागार बहरागोड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु अध्यक्षता में बैठक किया गया। जिसमें क्लस्टर/सेक्टर में बुनियादी सुविधा आदि के बारे में जनकारी लिया गया। साथ ही मतदान केन्द्र में बुनियादी सुविधा के बारे में जानकारी लिया गया। सभी सेक्टर/क्लस्टर ऑफिसार को निदेश दिया गया कि सभी सेक्टर/क्लस्टर में पानी, बिजली, शौचालय आदि का व्यवस्था दुरूस्त कर लें। दिव्यांग मतदाता का सूची कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही मतदाता पर्ची वितरण का प्रतिवेदन जमा करने हेतु निदेश दिया गया तथा पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक का प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा का प्रगति का समीक्षा किया गया। जिसमें लंबित आवास को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का पंचायतवार समीक्षा किया गया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थें।