FeaturedJamshedpurJharkhand

पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के प्रयासों से कमलेश कौर का पार्थिव शरीर उसको घर वालो को समय पर मिल सका

जमशेदपुर। कमलेश कौर निवासी 10 नंबर बस्ती सिदगोड़ा को दिल की बीमारी के चलते टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था । कल उनका हृदय गति रुकने से देहांत हो गया और अस्पताल प्रशासन ने पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपने से अस्पताल का (331416)पूरा बिल जमा करने का आदेश दिया।

लेकिन परिजनों के पास इतनी राशि उपलब्ध नहीं थी फिर उन्होंने 150000 लाख रुपए की राशि इकट्ठा की। अभी भी 181416 बकाया था जिसको इकठ्ठा करने के लिए परिजन सिख प्रतिनिधि के बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला जी के पास गए और बिल्ला ने अपने मित्र त्रिलोक सिंह बिट्टू को संपर्क किया त्रिलोक सिंह बिट्टू ने डॉ अजय कुमार टीम को संपर्क किया और जमशेदपुर के पूर्व एसपी एवम सांसद डॉ अजय कुमार जी से बिल माफ करवाने हेतु आग्रह किया ।
बिल्लाऔर बिट्टू के अनुरोध पर डॉ अजय कुमार जी ने परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए टाटा मोटर्स अस्पताल प्रशासन से बिल माफ करने के लिए आग्रह किया।
अस्पताल प्रशासन ने डॉ अजय कुमार जी के अनुग्रह पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कमलेश कौर जी का 156416(एक लाख छप्पन हजार चार सौ सोलह ) का बिल माफ किया ।
और शेष 25000 परिजनों द्वारा दिए जाने के बाद परिजनों को कमलेश कौर का पार्थिव शरीर मिल पाया।
कुछ नेक कार्य के लिए आज भी नेक लोग जमशेदपुर में रहते है उनमें से ही माननीय डॉ अजय कुमार
ईश्वर उनकी आयु लम्बी करे।

Related Articles

Back to top button