FeaturedJamshedpurJharkhand

पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने सुना फुटपाथ दुकानदारों की परेशानी को किया निदान

जमशेदपुर। पिछले कुछ दिनों से घाटशिला के फुटपाथ में लगने वाले दुकानदारों को प्रशासन द्वारा फुटपाथ से दुकान हटाने की बात सामने आई थी l, फुटपाथ में लगने वाले छोटे-मोटे फल एवं सब्जी विक्रेता, चाट समोसा की दुकान, सुबह के नाश्ता बनाने वाले गरीब दुकानदार को फुटपाथ से दुकान हटाने की बात हो रही थी l परंतु उस बात से कोई दुकानदार अपना सहमति नही बना पा रहे हैं, कि वह दुकान छोड़कर कहां जाएं या फिर उन्हें कहां दुकान लगाना चाहिए।
जैसे ही प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी को इस बात की सूचना मिली उन्होंने उक्त बात को संज्ञान में लेते हुए घाटशिला पहुंचे और सभी फुटपाथ के दुकानदारों से मिले और घटनास्थल से एसडीओ से बात करके जानकारी दिए कि कोई आकर फुटपाथ के दुकानदारों को डराया धमकाया है। प्रदेश प्रवक्ता कुणाल ने बताया कि इस बारिश के मौसम में बगैर कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए फुटपाथ के दुकानदार को हटा दिया जाए तो अभी वे कहां जाएंगे, इसलिए बगैर कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए अविलंब इस पर रोक लगनी चाहिए। एसडीओ ने भी आश्वस्त किया कि प्रशासन के द्वारा दुकानदारों के ऊपर इस तरह का कोई भी और अमानवीय कार्य नहीं होगा, जिससे किसी को क्षति पहुंचे। पूर्व विधायक ने यह कहा कि सभी दुकानदारों को अगर फुटपाथ से हटाना हो तो उन्हें एक अपने निश्चित वर्तमान स्थान के अनुसार एक निर्दिष्ट स्थान के साथ समुचित व्यवस्था किया जाए ताकि उनका भी जीविका चले एवं आसपास के जनता को भी सुविधा मिल सके।बेवजह गरीब दुकानदार एवं फुटपाथ वाले दुकानदारों को परेशानी ना किया जाए।।उन्होंने सभी फुटपाथ दुकानदारों से को आश्वासन दिया है कि मैं आप लोग के साथ में हूं।
बाद में सभी दुकानदारों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी के प्रति आभार व्यक्त किए एवं धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button