EducationJamshedpurJharkhand

ग्रैजुएट कॉलेज बीएड के छात्राओं ने ओल्ड एज होम बाराद्वारी और शिशु सदन का किया भ्रमण

जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर के बीएड विभाग के छात्राओं एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं ने प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल के नेतृत्व में ओल्ड एज होम और शिशु सदन, बाराद्वारी का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल भावुक हो गई और छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि बुढ़ापा एक प्रकृति का नियम है. जिससे सभी को गुजरना है. इसलिए इस संसार में अच्छे कार्य करते रहें. इस अवसर पर डॉ विशेश्वर यादव ने छात्राओं से कहा कि अगर सड़क के किनारे अनाथ के रूप में कोई मजबूर बूढ़ा, बूढ़ी रास्ते में मिलता हो, तो उसे ओल्ड एज होम, बाराद्वारी पहुंचाने का प्रयास करें. साथ में अगर कोई बच्चा अनाथ हो, उसे कोई देखने वाला ना हो, तो शिशु सदन, बाराद्वारी में लेकर आ जाएं और जो भी कानूनी प्रक्रिया हो उसे पूरा कर ओल्ड एज होम और शिशु सदन, बाराद्वारी को सुपुर्द करें. बी. एड के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भेगराज, जया शर्मा, डॉक्टर श्वेता बागडे, प्रियंका भगत, डॉक्टर मीनू वर्मा, रानी सिंह, प्रीति सिंह, सरिता, माधवी, वाणिज्य विभाग के डॉक्टर संगीता बिरवा उपस्थित थी शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में ममता कुमारी, रितिका गोयल, शेफाली, मेघा, सोनी कुमारी, सरोज, शिल्पा डे, बीना, नगमा, प्रियंका, रतन प्रिया झा, रुचि काजल, सुमन, संगीता, मौमिता, सुष्मिता छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button