FeaturedJamshedpur

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो की चाची का श्राद्धकर्म संपन्न

जमशेदपुर। झारखंड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुवर्गीय सुधीर महतो एवं वर्तमान ईचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो की चाची एवं स्वर्गीय बलराम महतो की पत्नी का श्राद्धकर्म संपन्न हो गय। उक्त अवशर पर शहर के जाने माने लोग उपस्थित थे। ज्ञात रहे की श्रीमती ब्रजबाला महतो का स्वर्गवास दिनांक २६-०७-२०२१ को मेडिट्रीना हॉस्पिटल में हो गया था, वे ८५ वर्ष की थी, वे अपने पीछे ४ पुत्रों एवं ४ पुत्रियों एवं पोते, पोतियों, नाती एवं नतनियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गयीं है ! उक्त जानकारी उनके पुत्र श्री चिन्मय महतो ने दी।

Related Articles

Back to top button