FeaturedJamshedpurJharkhand

पूर्वी सिंहभूम झारखंड मुक्ति मोर्चा संपर्क कार्यालय स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

जमशेदपुर । झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पूर्वी सिंहभूम की ओर से जिला संपर्क कार्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि के द्वारा झंडा तोलन किया गया एवं शहीदों के नाम से 2 मिनट का मौन रखा गया। मुख्य अतिथि शेख बदरुद्दीन अपने संबोधन में कहा भारत देश को अंग्रेजों ने 200 साल राज करने के बाद हमारा देश आजाद हुआ। इस देश को आजाद करने में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आदिवासी दलित अपने जान की आहुति दी। जिला बी सूत्री सदस्य प्रमोद लाल ने कहा कहीं भी झंडा तोलन हो रहा हो वहां खड़ा होकर झंडा को सलामी देनी चाहिए तभी आप सच्चा हिंदुस्तानी कहलाओगे। झंडा तोलन कार्यक्रम का संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता राज लकरा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्वी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महिला नेत्री कमलजीत कौर गिल ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीर सिंह सुरेंन, अरुण प्रसाद, अजय रजक, फैयाज खान, जुगल किशोर मुखी, जिला कार्यालय सचिव प्रीतम हेंब्रम, सोनू हेंब्रम, गुरमीत सिंह गिल, राजकुमार झा, राजकुमार सिंह, धीरेन मार्ड़ी, अब्दुल बारी अंसारी, बाबू कलंदी, गोपाल महतो, अंकित सिंह, राजा सिंह, डी राकेश राव, संदीप चक्रवर्ती, झरना पाल, सविता दास, दुर्गा बॉयपाई, आशा देवी, हरदेव सिंह मानगो, पिंटू चौधरी, विजय महतो, रानू मंडल, कन्हैया रजक, होंडा दास, जिकरूल होदा, अयूब खान, विनोद डे, कालू गोराई, अरविंद सिंह, चंदन लाल, स्वपन गोप, आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button