FeaturedJamshedpurJharkhand
पूर्वी क्षेत्र के 20 खराब पड़े चापाकलों का कराया गया मरम्मती
जमशेदपुर. विधायक सरयू राय के कार्यालय से संचालित शिकायत पोर्टल में प्राप्त हुए जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के 20 खराब पड़े चापाकलों का मरम्मती कराया गया. खराब पड़े चापाकलों की शिकायत मुख्य रूप से बिरसानगर, मनिफिट, बारीडीह बस्ती, मनिफिट व अन्य बस्तियों से थी. ज्ञात हो कि विधायक श्री सरयू राय के द्वारा जमशेदपुर पूर्वी की जनता के लिए शिकायत पोर्टल प्रारंभ किया गया था . पोर्टल में जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की जनता साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, चापाकल मरम्मत व अन्य समस्याओं का शिकायत दर्ज करते है. शिकायत दर्ज करने हेतु टोल फ्री नंबर 18001212395 व वाट्सएप नंबर 8877537777 में वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए फोटो या वीडियो भेज सकते है.