पुलिस ने चाकू सहित एक युवक को किया गिरफ्तार
यूपी। हाथरस सासनी कोतवाली पुलिस ने एक युवक को तहसील के निकट से चाकू के साथ पकडकर न्यायालय में पेश किया।हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव हमराह पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें आगरा अलीगढ़ रोड तहसील के निकट बनी बुलेट एजेंसी के पास एक संदिग्ध युवक के होने की सूचना मिली।जिसके आधार पर वह हमराह के साथ बुलेट एजेंसी पहुंचे जहां खड़ा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा।तभी भाग रहे युवक को पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में एक चाकू बरामद किया।पुलिस ने अभियोग पंजीकृतकर युवक को न्यायालय में पेश किया है। वहीं पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम संजय पुत्र जय नारायण निवासी कैलाश नगर थाना हाथरस गेट बताया।
संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस