FeaturedJamshedpurJharkhand

पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने पूजा कमेटियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर: शहरी क्षेत्रान्तर्गत बनाये गए विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक नगर श्री के. विजय शंकर एवं अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होने आम बगान मैदान पूजा पंडाल, काशीडीह पूजा पंडाल, बर्मामाइंस पूजा पंडाल, सबुज कल्याण पंडाल टेल्को, ट्रक मैदान पूजा पंडाल टेल्को, शिव पार्वती पूजा पंडाल टेल्को, घोड़ाबांधा पूजा पंडाल, बिरसानगर संडे मार्केट पूजा पंडाल, सिनेमा मैदान पूजा पंडाल सिदगोड़ा, एग्रिको पूजा पंडाल का निरीक्षण कर पूजा कमेटियों को सुरक्षा व्यवस्था एवं लोगों के सुगमता को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए । वॉलंटियर्स की सूची तथा पंडालों में अग्नि से सुरक्षा हेतु अग्निशामक, बालू आदि की उपलब्धता की भी जांच की गई । सीसीटीवी के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश पूजा कमेटियों को दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा पूजा समिति के द्वारा लगाये जाने चाहिए तथा उन्होंने पूजा समितियों से कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हमेशा लाउड स्पीकर के माध्यम से विधि-व्यवस्था से संबंधित एनाउंस करते रहे।
निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियो ने पूजा कमेटियों को भी अपने स्तर से भ्रामक खबरों पर विशेष चौकसी बरतते हुए तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष या वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देने का निर्देश दिये। उन्होने कहा कि दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में सौहार्द्रपूर्ण तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें पूजा कमेटी के साथ-साथ आम नागरिकों से भी सहयोग अपेक्षित है। इस हेतु पंडालों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है । पूजा कमेटी के सदस्य तथा वॉलंटियर पदाधिकारियों का सहयोग कर सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न करायें।

Related Articles

Back to top button