FeaturedJamshedpurJharkhand

पुरेंद्र ने किया 500 छठव्रतीयों में मिट्टी के चूल्हे,आटा, चूल्हा बनाने हेतु इंट का वितरण

पिछले कई बरसों की भांति इस वर्ष भी रोड नं- 15,

आदित्यपुर-2 स्थित मैदान में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति एवं न्यू डिस्को क्लब द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जन सहयोग से 500 छठव्रती माता- बहनों के बीच आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी, विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के असिस्टेंट सेक्रेटरी नितेश राज एवं संजीव तिवारी के कर कमलो द्वारा मिट्टी के चूल्हे, आटा, चूल्हा बनाने हेतु इंट का वितरण *कूपन* के माध्यम से किया गया l कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर प्रमोद कुमार सिंह, अमरनाथ ठाकुर, समाजसेवी विनोद कुमार मित्तल, वीरेंद्र यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, देव प्रकाश, प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार उपस्थित थे

मुख्य अतिथि अध्यक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी ने आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठव्रती माता बहनों के बीच पूजन सामग्री वितरण करना सराहनीय कार्य हैl

ज्ञातव्य है कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 नवंबर से लेकर 18 नवंबर के बीच रोड नंबर- 15, आदित्यपुर-2 स्थित मैदान में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जन सहयोग से 2000 छठव्रती माता बहनों के बीच चुनरी साड़ी, मिट्टी के चूल्हे, चूल्हा बनाने हेतु इंट, मिट्टी के अलावा लौकी, आटा, आम की लकड़ी, चीनी, चावल इत्यादि का वितरण कूपन के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के कार्यकर्ता *चयनित क्षेत्र* में छठव्रती माता- बहनों के घर-घर जाकर *कूपन* का वितरण कर रहे हैंl उन्होंने बतलाया कि 15 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक कूपन में दिए गए स्थान और समय पर पूजन सामग्री का वितरण अतिथियों के कार्यक्रमों द्वारा किया जाएगाl

ज्ञातव है कि आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा पूजन सामग्री छठव्रती या उनके परिवार के 18 वर्ष या उससे ऊपर के ही सदस्य को कूपन के आधार पर दिया जा रहा है l

कार्यक्रम को सफल बनाने में आशुतोष कुमार गुप्ता, गणेश चौबे, संकेत चौधरी, शुभम तिवारी, धीरज पांडे, सनी तिवारी बैजू यादव, रंजन तिवारी, सौरभ गुप्ता, रोहित कुमार शर्मा, ऋषि गुप्ता, अजय कुमार ठाकुर, अरविंद कुमार सिंह, विवेक राणा, विशाल राणा, अजय यादव, राजेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थेl

Related Articles

Back to top button