चाईबासा । देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि शनिवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में मनाई गई । श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कांग्रेसियों ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू न सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री थे, बल्कि वे आधुनिक भारत के निर्माता थे उन्होंने ऐसे समय पर हिन्दुस्तान का नेतृत्व किया जब देश टूट चुका था । सामाजिक ताना-बाना बिखर चुका था , आजादी के बाद पहले प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को एकजुटता में बांधते हुए विकास का मार्ग प्रशस्त किया । उनके पद चिन्हों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित कर सकते है । मौके पर कांग्रेस के चंद्रशेखर दास , राज कुमार रजक , त्रिशानु राय , विश्वनाथ तामसोय , बिरसा कुंटिया , कैरा बिरुवा , इम्तियाज खान , सनातन बिरुवा , राकेश कुमार सिंह , क्रांति प्रकाश , राजेन्द्र कच्छप , महीप कुदादा , सुशील कुमार दास , ब्रज मोहन देवगम आदि उपस्थित थे।
Related Articles
कांग्रेस ने किया जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान मार्च
January 22, 2025
टॉउन क्लब को पराजित कर एम० सी० सी० क्वार्टर फाईनल में
January 22, 2025
विधायक निरल पूर्ति एवं उपायुक्त ने तोरलो डैम का किया निरीक्षण
January 22, 2025