FeaturedNationalWorld

पीएम मोदी व जॉनसन के बीच बनी थी रोडमैप 2030 पर सहमति


सेन्हा भाटाचार्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के बीच मई में हुई वर्चुअल शिखर बैठक में रोडमैप 2030 को अपनाया गया था। इसका मकसद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदलना और अगले दशक में व्यापार एवं अर्थव्यवस्था, रक्षा एवं सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ाना है।

सूत्रों के अनुसार भारत भी अब ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए यात्रा नियमों में बदलाव करेगा। ब्रिटेन द्वारा भारतीयों पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय इस सबंध में नए दिशानिर्देश जारी करेगा, जिसमें ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य कोरोना जांच और क्वारंटीन नियमों को निरस्त कर दिया जाएगा।

भारत व हंगरी के बीच भी वैक्सीन मान्यता पर सहमति
इस बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत व हंगरी ने दोनों देशों के कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता देने का फैसला कर लिया है। बागची ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button