पिछले दस साल की एक भी उपलब्धि बताएं सांसद विद्युत : सुधीर कुमार पप्पू
सपने बेच रहे हैं मोदी, हकीकत में बदहाल है देश
जमशेदपुर। शहर के वरीय अधिवक्ता एवं समाजवादी विचारक सुधीर कुमार पप्पू ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विद्युत बरण महती से सवाल किया है कि वह पिछले 10 साल से सांसद है। एक उल्लेखनीय उपलब्धि उनके नाम नहीं है । वह असफल सांसद हैं और केवल दिन रात मोदी का नाम जपते रहते हैं।
नरेंद्र मोदी देश में केवल सपने बेच रहे हैं और 5 किलो राशन की एवज में वोट की गारंटी चाहते हैं।
उनकी सारी योजनाएं पूंजी पतियों के हित में है। देश में 20 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं और अग्नि वीर योजना के माध्यम से 25 साल के युवा को रिटायर कर दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में विभिन्न राज्यों से आए लोग रहते हैं और उनके गंतव्य तक सीधी रेल सेवा नहीं दिलवा सके हैं।
बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल, पंजाब से आए लोगों को यहां जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलता है डोमिसाइल नहीं मिलता है। एक अच्छा सरकारी अस्पताल नहीं है। टीएमएच जैसे निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिलता है। अपने प्रयास से उन्होंने शहर में एक भी अच्छा डिग्री कॉलेज अथवा स्कूल नहीं खुलवाया है। 10 साल से एयरपोर्ट का माला जप रहे हैं धरातल पर कहीं नहीं है। इसी प्रकार से 17 सालों तक शहर की जनता को प्रदेश की बीजेपी सरकार ईस्ट और वेस्ट कॉरिडोर के नाम पर सपना बेचती रही है। दुर्भाग्य है शहर में एक भी फ्लाईओवर नहीं है। झारखंड की भाजपा सरकार यही कहती रही कि जमशेदपुर को एजुकेशन हब बनाएंगे। इंटर के बाद बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा लेकिन वास्तविक स्थिति क्या है। जो नए विश्वविद्यालय हैं उसमें उच्च स्तरीय टीचिंग स्टाफ नहीं है। वहां शिक्षा की दुकान खुली हुई है। सांसद महोदय खामोशी की चादर ओढ़े रहते हैं। कॉविड के दौरान शहर में दिखे भी नहीं थे।
10 साल में काम किए रहते तो राम मंदिर और मोदी का नाम जपना नहीं पड़ता और लोग खुद आगे बढ़कर उनके पक्ष में वोट डालते। जबकि राज्य को शहर के दो बड़े नेता रघुवर दास एवं अर्जुन मुंडा मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री के रूप में मिलने के बावजूद भी जिला सफेद हाथी साबित रहा