जी० कुमार
चाईबासा :कांड्रा के पदमपुर में बुधवार को
पावर प्रोजेक्ट विस्थापित प्रभावित स्वावलंबी समिति पदमपुर की ओर से रक्तदान शिविर का सामुदायिक भवन में आयोजन किया गया। शिविर में 5O यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
क्लब के अध्यक्ष कृष्णा बास्के ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है। क्योंकि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर के खून की कमी नहीं होती है। वही संरक्षक राम दास टुडू सह पूर्व प्रमुख ने मौके पे कहा की रक्तदान का संबंध किसी जाति और धर्म से नहीं है, बल्कि एक मानव का दूसरे मानव के लिए अमूल्य जीवन का उपहार है। रक्तदाता को यह तक पता नहीं होता कि उसका रक्त किस व्यक्ति को लगेगा, यही सच्ची सेवा है। इस मौके पे अध्यक्ष कृषणा बास्के, संरक्षक राम दास टुडु सह पूर्व प्रमुख,सचिव गौतम महतो,सह सचिव राजेश भगत एवं संतोष टुडू एवं समिति के
इन्द्रो मुर्मू, विर्धन बास्के, गोपाल हेंब्रम आदि मौजूद थे ।