FeaturedJamshedpurJharkhand

पारडीह वार्ड संख्या एक के भावी पार्षद भवानी सिंह के प्रयास से जलापूर्ति पाईपलाइन हुआ दुरुस्त, क्षेत्र वासियों ने जताया आभार

जमशेदपुर । मानगो पारडीह वार्ड संख्या एक के इन्द्रनारायण कॉलोनी मे विगत कई दिनों से जलापूर्ति योजना का पाईपलाइन लिक हो रहा था, काफ़ी पानी रोजाना इस लीकेज के माध्यम से सड़क पर बह रहा था, और जलापूर्ति भी इससे प्रभावित हो रही थी, इसकी सुचना क्षेत्र के निवासियों ने भावी वार्ड पार्षद भवानी सिंह को दी जहाँ उन्होने त्वरित रूप से इस मामले मे सम्बंधित विभागीय अधिकारी से बातचीत कर पाईपलाइन को दुरुस्त करवाया, जिसके बाद लीकेज बंद हो गया और निर्बाद गति से पानी सप्लाई शुरू हो गई, इस कार्य के पूर्ण होने पर क्षेत्र वासियों ने भवानी सिंह का आभार जताया है. इस मौके पर विकास सिंह उज्जवल पाल शंभू महतो प्रकाश यादव निशिकांत मिश्रा तारक पालऔर भीभारी संख्या मेंबस्ती वासी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button