Uncategorized

पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पिल्लई हाल के सभागार में जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया

चाईबासाः रांची में राज्य स्तरीय कार्यक्रम सर्वजन पेंशन योजना (50-60 वर्ष) के लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह मेंघ राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के परिपेक्ष में पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पिल्लई हाल के सभागार में जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पी०डी० आईटीडीए श्रीमती स्मृति कुमारी,अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा अनिमेष रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग खुशेन्द्र सोनकेसरी सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि आज के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के माध्यम से हम सभी ने राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के अभिभाषण को सुना। हम सभी ये जानते है,कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए जिला,प्रखंड, पंचायत, ग्राम के स्तर परघ कार्य किया जाता है। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर देखा जाए तो जिले में 217 ग्राम पंचायत में 2330 आंगनबाड़ी केंद्र है। जिसमे कही अधिक प्रभावशाली तरीके से आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम योजनाओंघ को क्रियानिमित्त करने का कार्य किया जाता है।जिला उपायुक्त ने बताया कि जिला समाज कल्याण विभाग ऐसा विभाग है, जिसमें एक बच्चों का जन्म से पूर्व गर्भधारण के समय से बच्चों के जन्म के उपरांत तक उसे कुपोषण मुक्त रखना के साथ-साथ शारीरिक रूप से मजबूत करने के परिकल्पना के साथ आगे बढ़ते हुए विभिन्न योजनाओं के साथ कार्य करता है। विभाग के योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मुख्य रूप से आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका अपना अहम योगदान निभाती हैं। उपायुक्त ने कहा कि आज डीएमएफटी की बैठक में चर्चा किया गया कि जिले के जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र जिनका अपना भवन नहीं है, या किसी किराए के मकान पर आंगनबाड़ी संचालित किया जा रहा है, उनका भवन निर्माण का कार्य किया जाएगा साथ ही साथ आधारभूत संरचना में कार्य करते हुए ANC ट्रीटमेंट किट और वाइट मेजरमेंट किट सहित अन्य आधुनिक उपकरण भी मुहैया कराए जाएंगे। इसके साथ ही जिले में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र में भी आधारभूत सुविधा और बेहतर करने हेतु भी आज के बैठक मे चर्चा किया गया है। जिले में वर्तमान स्थिति में पोषण पखवाड़ा का संचालन किया जा रहा है। जिसमें सभी के द्वारा बढ़-चढ़कर कार्य किया गया है। इस कार्य को आंकलन करने के लिए रिपोर्ट के माध्यम से, पोर्टल के माध्यम से डेशबोर्ड के माध्यम से पोषण ऐप पर एंट्री किया जाना है। उनके द्वारा सभी कर्मियों से अनुरोध किया गया कि इस कार्य को प्राथमिकता से करेंगे। इसी क्रम में दूसरा महत्वपूर्ण कार्य है, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत जो भी बच्चिया योजना से अभी तक लाभान्वित नहीं हुई है, उनको लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा। आज राज्य स्तर से पश्चिम सिंहभूम जिले के 32 आंगनबाड़ी सेविकाओं को 5000 रू एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओ को 2500 रु प्रोत्साहन राशि तथा जिला स्तर से 2283 आंगनबाड़ी सेविकाओं को poshan Tracker app में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए कुल 6106000 रू का भुगतान किया गया हैं। 32 आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं 32 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशक्ति पत्र एक आंगनबाड़ी सेविका एक आंगनवाड़ी सहायिका को चयन पत्र दो दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का वितरण एवं पांच गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं 05 छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

Related Articles

Back to top button