परिसदन सभागार में झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति की बैठक आयोजित
जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति विधायक निरल पूर्ति की अध्यक्षता में तथा समिति के सदस्य विधायक बहरागोड़ा समीर कुमार महंती, विधायक राज सिन्हा ने संयुक्त रूप से परिसदन सभागार में सभी विभागों की समीक्षा की। समिति ने वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के दौरान सभी विभागों में विभिन्न योजनाओं का प्राक्कलन, उसके खर्च का ब्यौरा तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा की । समिति द्वारा सड़क, पुलिया, भवन निर्माण, नगर निगम सहित अन्य विभागों द्वारा विगत चार वित्तीय वर्ष में ली गई योजनाओं का प्राक्कलन, खर्च का ब्यौरा और उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा की गई । लंबित योजनाओं में किसी संवेदक को डीबार किया गया है या नहीं इसकी जानकारी ली गई।
समिति ने लक्ष्य एवं प्राक्कलन के अनुसार योजना समय पर पूरी हुई या नहीं, जो योजना पूरी नहीं हुई उस योजना का रिवाइज प्राक्कलन बनाया गया या नहीं, यदि बनाया गया तो कितने प्रतिशत राशि कब-कब बढ़ाई गई, इसकी समीक्षा की गई। समिति ने परिवहन, स्वास्थ्य, बंदोबस्त, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, समाज कल्याण, सांख्यिकी, शिक्षा, सहित अन्य विभागों की समीक्षा की । बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।