परिसदन में झारखंड विधानसभा आवास समिति की बैठक आयोजित
जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने परिसदन में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।समिति के सभापति श्री जे जे गॉलस्टेन, सदस्य श्री सुखराम उरांव ने स्वास्थ्य, शिक्षा, भवन निर्माण, नगर विकास, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, राजस्व एवं भूमि सुधार, जल संसाधन, खनन, समेत अन्य सभी जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली । बैठक में लंबित आवास योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । समिति के सभापति ने प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में कहा कि बिरसानगर क्षेत्र में जेएनएसी द्वारा क्रियान्वित की जा रही शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए आवास निर्माण की योजना काफी सराहनीय है । वहीं कुछ संवेदकों के कारण आवास निर्माण कार्य अधूरा रहने, कहीं निर्माण के बाद हैंडओवर नहीं किए जाने पर भी असंतोष जाहिर करते हुए लंबित आवास योजनाओं को जल्द पूरा करने तथा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके भवनों को हैंडओवर का निर्देश दिया गया । बैठक में निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी, एडीसी, डीएमओ, डीईओ समेत जिला स्तरीय अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।