FeaturedJamshedpur
परसुडीह: मकान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव पिता ने जताई हत्या की आशंका
जमशेदपुर;सोमवार की रात को पुलिस ने एक युवक का फंदे से लटकता सब बरामद किया जोकि अर्ध निर्मित मकान जिसमें युवक ने आत्महत्या किया| जांच के अनुसार वह युवक पूरनाडीह मैं रहने वाला था जिसका नाम पिंटू दास पता चला है वह 20 साल का था| मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है पुलिस ने शव को फंदे से उतार होटल के लिए भेज दिया था पिता गंगा दास के बयान पर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है पिता के अनुसार टिंकू सोमवार शाम से गायब था उन्हें शक है कि उनके पुत्र की हत्या कर रस्सी से लटकाया गया है देर रात पुलिस ने पुत्र का शव मिलने की जानकारी दी थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच की जा रही है युवक नशे का आदी था