FeaturedUttar pradesh
परदेशी के आने को लेकर युवाओ मे खुशी की लहर
नेहा तिवारी
प्रयागराज। ऐ बाबू शहरवाला ई वाला ले, मै हूँ तेरी राधा तू मेरा कृष्णन कन्हैया गीत से पूर्वांचल ही नहीं बल्कि पूरे देश मे चर्चित भदोही जिला प्रशासन के ब्रांड एम्बेसडर गायक राजेश परदेशी कोराव महोत्सव मे आ रहे है। परदेशी के आने की खबर से युवा वर्ग काफी उत्साहिक है, क्योंकि परदेशी ने प्रयागराज मे स्थित आस्था के केंद्र बबा महाराज, आवता महावीर, रामनगर शीतला माता, सिरसा मे स्थित भगवान शिव का अपने गीतो मे गुणगान कर यहा के लोगों के दिलो को जीत लिया है। इसके अलावा भी परदेशी ने कयी जनहित के मुद्दे पर गाना गाकर प्रशासनिक अमले मे भी अपनी एक अलग पहचान बना रखा है ।जिसको लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी परदेशी को कयी बार सम्मानित कर चुके हैं।