AccidentFeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
पप्पू सिंह ने बाबाधाम जाने वाले सैकड़ों कावरियो की सेवा किया

जमशेदपुर । सर्व धर्म समभाव की भावना से देश चलता है। मनुष्यता सबसे ऊपर है।


इसी सोच व विश्वास के साथ मानगो में सैंकड़ों काँवरियों के बीच सेवा शिविर के माध्यम से बाबा भोलेनाथ के श्रद्धालुओं की मन से सेवा की, और उनसे आशीर्वाद लिया। समाजसेवी श्री विकास सिंह की ओर से हर साल सावन माह में बूढ़े-बुजुर्ग माता, बहनों, चाचा-चाचियों को देवघर ले जाया जाता है, इस पुण्य कार्य में मुझे भी आज भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पिछले दिनों मुस्लिम भाइयों के त्योहार में भी शिविर लगा कर सेवा कार्य किया था।
 
				
