गुवा।। आज शनिवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोआमुंडी में दीपावली उत्सव मनाया गया।इस दौरान वंदना स्थल में स्कूल के प्रधानाचार्य (गुरु मां) सहित कक्षा सप्तम के ओम नंदी और नंदिनी नंदी की माताजी रश्मिता नंदी, कक्षा अरुण की दिव्यांशी पंडा की माताजी देवस्मिता पंडा, कक्षा प्रथम के अंकिता नंदी की माताजी पुष्पांजलि नंदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण कर दीपावली कार्यक्रम का शुभारंभ किया।।कार्यक्रम का संचालन वंदना विभाग प्रमुख अंजली बोस दीदी जी द्वारा कराया गया जिसमे सर्वप्रथम मां काली, शिव जी, राम ,लक्ष्मण, सीता और हनुमान रूप में भैया बहन की सुंदर झांकी प्रस्तुति की गई।बहनों द्वारा सुंदर भजन और सामूहिक नृत्य के साथ, मां काली का तांडव नृत्य भी बहन द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति ने गुरु मां, सहित उपस्थित अभिभावक का मन मोह लिया.अंत में गुरु मां द्वारा आशीष वचन दिया गया। जिसमे उन्होंने सुंदर कार्यक्रम के लिए सभी को साधुवाद दिया तथा कार्तिक की पवित्र मास के उपलक्ष्य में पूरे विद्यालय परिवार को धनतेरस, दीपावली और छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।