ChaibasaFeatured

सीबीएसई नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार डीएवी गुवा मे ऊर्जा बचाओ अभियान के तहत स्कूली बच्चों की चित्रांकन प्रतियोगिता

ऊर्जा की बचत वायु और जल प्रदूषण को कम करती है और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करती है -प्राचार्य डॉ मनोज कुमार

गुवा।।सीबीएसई नई दिल्ली संचालित सेल संबंद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में सीबीएसई के दिशा निर्देश अनुसार ऊर्जा बचाओ अभियान के तहत स्कूली बच्चों की चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में की गई । इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक चित्रों के माध्यम से ऊर्जा बचाने के मार्ग को परिलक्षित किया । इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल वरीय एवं कनीय कक्षाओं के बच्चों को बताया कि ऊर्जा की बचत वायु और जल प्रदूषण को कम करती है और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करती है । परिणाम स्वरूप हर जगह लोगों के लिए एक स्वस्थ रहने का वातावरण बनाती है । प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने
घर में ऊर्जा संरक्षण के उपाय बच्चों को बताते हुए कहा कि ट्यूब लाईट, बल्बों तथा अन्य उपकरणों पर जमी हुई धूल को नियमित रूप से साफ करें। अपने घरों में ट्यूब लाइट और बल्बों को ऐसी जगह लगाएँ जहाँ प्रकाश आने में दिक्कत न हो। ऊर्जा बचाने के लिए एलईडी बल्ब का प्रयोग करें।मौके पर चित्रांकन शिक्षक बाल गोपाल सिंह के साथ-साथ अन्य शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही ।

Related Articles

Back to top button