Uncategorized

पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामित तीरंदाजी कोच पद्मश्री पुरस्कार के लिए पूर्णिमा महतो के नाम की घोषणा होने पर महतो का आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया अभिनंदन

जमशेदपुर । गौरवांवित है. पूर्वी सिंहभूम आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने शनिवार को समिति के अन्य सदस्यों सहित स्थानीय तीरंदाजों सहित पूर्णिमा महतो का अभिनंदन किया. सोनारी स्थित पूर्णिमा महतो के आवास पर उनका भव्य अभिनंदन हुआ. मौके पर आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि तीरंदाजी कोच पूर्णिमा के प्रशिक्षण में अनेकों तीरंदाजों ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्हें पद्मश्री पुरस्कार देने का ऐलान केंद्र सरकार का प्रशंसनीय पहल है. कहा कि बिरसानगर की एक छोटी सी बस्ती से निकल कर पूर्णिमा ने तीरंदाजी के क्षेत्र में जमशेदपुर का परचम पूरे भारत में लहराया, पूर्व में द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी पूर्णिमा को सम्मानित किया जा चुका है। इस दौरान दिनेश कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल, अंगवस्त्र, माला भेंट किया और मिठाई खिलाकर बधाई प्रेषित किया. मौके पर अमरजीत सिंह राजा, जे जी बनर्जी (बापी दा), गोपाल सिंह, राज अदिति कुमारी, कौशल लाल, रोहन कुमार मुखी, अंशुमान सिंह, दिवांशु चंद्रवंशी, रामु लियंगी, कृष्णु टुड्डू, साहिल साहू सहित अन्य मौजूद थे.

धन्यवाद,

Related Articles

Back to top button