संवाददाता मेदिनीनगर। पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सभी पत्रकार आपसी मतभेद को दूर कर एकजुट हो। उक्त बातें झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने कही।वह रविवार को स्थानीय परिसदन भवन में झारखंड पत्रकार संगठन का झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे ।श्री हसन ने कहा कि आज झारखंड प्रदेश समेत पूरे देश में पत्रकारों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। पत्रकार सुरक्षा कानून व अन्य पत्रकार हित के सवालों पर सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आकर आवाज बुलंद करने की आवयश्कता है। मिलन समारोह की अध्यक्षता शहनवाज हसन ने की। मौके पर झारखंड पत्रकार संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश शुक्ला ने विलय की घोषणा की। मौके पर शुक्ला ने कहा कि संगठन की मजबूती व पत्रकार के हित के लिए संगठन समर्पित रहा है ।जेजएे आने वाले दिनों में पलामू में परचम लहराएगा ।धन्यवाद ज्ञापन मुरारी प्रसाद ने किया। इसके पूर्व जेजेए में झारखंड पत्रकार संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश शुक्ला व पलामू जिला अध्यक्ष अश्विनी घई समेत के सभी साथियो को माला पहनाकर एवं बुके देकर शाहनवाज हसन संजय सिंह उमेश संजय मिश्रा निशा गुप्ता ने स्वागत किया। इसके पूर्व प्रभारी अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों को संगठित होना होगा। संगठन के मजबूत होने से हम सभी उतना ही मजबूत होंगे ।जेजेए की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निशा रानी गुप्ता ने कहा कि पत्रकार काफी ताकतवर होते हैं ।ताकत का सही सही सदुपयोग पत्रकार हित में करने की आवश्यकता है ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश सचिव संजय सिंह उमेश ने कहा कि शुरू से ही जेजेए का इतिहास समर्पण का रहा है ।हर विपरीत परिस्थिति में पत्रकारों के साथ जेजेए खड़ा नजर आया है। पत्रकार संगठन के जेजेए में शामिल होने से संगठन की ताकत दुगनी हुई है। अब मिलकर पत्रकार हित का कार्य करेंगे ।
बॉक्स ……अवधेश शुक्ला बने जेजेए के पलामू जिला अध्यक्ष
मेदिनीनगर : झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक में रविवार को सर्वसम्मति से अवधेश शुक्ला को जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।इस अवसर पर भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शहनवाज हसन ने अवधेश शुक्ला को अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की।
संतोस केसरी
प्रदेश शोशल मीडिया प्रभारी
जेजेए