पत्रकार के विरूद्ध 107 का मामला दर्ज किए जाने पर जिले के पत्रकारों ने सौंपा उपयुक्त को ज्ञापन
जमशेदपुर;चतरा मयूरहंड दुर्गा पूजा में अशांति फैलाने को लेकर प्रखंड के दो पत्रकार पर दुर्भावना से ग्रसित होकर 107 का मामला मयूरहंड थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह द्वारा दर्ज किया गया।इसके विरोद्ध में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के चतरा इकाई ने उपायुक्त से मिलकर थाना प्रभारी पर कार्यवाई करने की मांग किया। ज्ञापन में जेजेए चतरा इकाई के सदस्यों ने बताया कि पत्रकार को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है,और पत्रकार जनता की सही प्रतिनिधित्व करते हैं,उन पर अशांति फैलाने को लेकर आशंका दर्शाते हुए मुकदमा दर्ज किया जाना अधिकारी की पत्रकारों के प्रति भावना दर्शाता है।इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी से जांच कराया जाए,और जांत होने तक संबधित अधिकारी को पदमुक्त किया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन कुमार पाण्डे, पूर्व अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा,प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिंह चौहान,जितेन्द्र कुमार,सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।