FeaturedJamshedpur

पटमदा प्रखंड के *कुमीर पंचायत* मे सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार का आयोजन किया गया

जमशेदपुर। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए , उपविकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी पटमदा ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचल अधिकारी ,बाल विकास पदाधिकारी ,आपूर्ती पदाधिकारी एवं कर्णंकित विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी तथा प्रतिनिधि माननीय विधायक जुगसलाई एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि निर्धारित समय पर उपस्थित हुए | उपविकास आयुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम के सभी स्टाल का सर्वप्रथम निरीक्षण किया गया और पंचायत निवासी को सरकार के जनकल्याणकरी योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया तथा योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत निवासी को प्रेरित किया गया | उप विकास आयुक्त द्वारा विशेषकर सरकार का रोजगार सृजित योजनायों का ग्रामीणों को लाभ लेने के लिए विशेष रूप से आग्रह किया गया | इस कार्यक्रम का पंचायत निवासी के द्वारा व्यापक लाभ उठाया गया तथा सरकार के जनकल्याणकारी योजना का जानकारी भी प्राप्त किया गया |इस कार्यक्रम मे विभिन्न विभाग के द्वारा उप विकास आयुक्त एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से लाभुको के बीच परिसम्पति का भी वितरण किया गया | इस शिविर मे कुल 2306 लाभुको का विभिन्न विभाग के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया तथा उपविकास आयुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के निगरानी मे 1369 आवेदन को तो तत्काल निष्पादन किया गया तथा बाकी आवेदन के ऊपर त्वरित करवाई करते हुए संबधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अग्रतर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया | आज का इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे नया किसान कार्ड -186 ई -श्रम पोर्टल पर नया पंजीकरण -211, ई -श्रम पोर्टल पर पुराना पंजीकरण-57, स्वास्थ्य जॅाच-807, नरेगा नया जॉब कार्ड -134 , नरेगा नया कार्य आबंटन -149 , राशन कार्ड में सदस्य जोड़ना/हटाना – 22, राशन कार्ड सुधार – 22, नया राशन कार्ड – 1 , राशन डीलर के शिकयत -1, सोना सोबरन धोती साडी योजना -420, कंबल बितरण -142, पेंशन शिकायत – 2, विधवा पेंशन – 1, वृद्धा पेंशन -151 आवेदन प्राप्त हुआ |

Related Articles

Back to top button