पंचायत चुनाव: चाकुलिया में मुखिया उम्मीदवार 35 पुरुष और 43 महिला लड़ेंगे चुनाव
जमशेदपुर। चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मुखिया पद हेतु 9 उम्मीदवारों के आवेदन की संवीक्षा की गई। संवीक्षा उपरान्त निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी जयवन्ती देवगम द्वारा सभी 6 उम्मीदवारों का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया। इस दौरान 7 उम्मीदवारों को स्वीकृत ओर 3 निर्देशन पत्र अस्वीकृत किया गया। 3 अस्वीकृत नाम में जामुआ पंचायत से मंजू रानी सोरेन, बड़ामारा पंचायत से गंगा राम हांसदा और कालियाम पंचायत से वैधनाथ हांसदा शामिल है. कुल मिलाकर 19 पंचायत में मुखिया उमेदवार के लिए 81 लोगों ने आवेदन मैं 78 लोगों को स्वीकृत मिला जिसमे 35 पुरुष और 43 महिला मुखिया उम्मीदवार का चुनाव लड़ेंगे. दूसरी ओर प्रखण्ड सभागार में ग्राम पंचायत सदस्य हेतु संवीक्षा की गई. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव द्वारा कुल 148 नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की गई. इस दौरान 129 नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत एवं 19 नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत किया गया. इस मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कृष्णा सिंह मुण्डा, सविता सिन्हा, बेलमती जोंको, मनोज महता, अरविंद गिरी आदि उपस्थित थे।