FeaturedJamshedpurJharkhandNational

न्यूज धमाका के स्टेट हेड प्रीतपाल सिंह ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर। न्यूज धमाका न्यूज चैनल के झारखंड स्टेट हेड प्रीतपाल सिंह ने सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी एवं सेना के वीर सैनिकों बडी सिटी पब्लिक कार्यालय में श्रद्धांजलि दी। साथ ही उपस्थित गौरव सेनानियों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। प्रीतपाल सिंह ने कहा कि ज्ञात हो कि 4 जनवरी 2019 को जब सीडीएस बिपिन रावत झारखंड के एकमात्र परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की पत्नी स्वर्गीय बलमदीना को सम्मान देने उनके गांव जारी आये थे। तब चैनपुर ब्लॉक में सैन्य मेला का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया था। जनरल रावत ने सेना की गरिमा बढ़ाने में अपने देश में ही नहीं बल्कि विश्व के कोने-कोने में अपने कुशल नेतृत्व का लोहा मनवाया और उन्हें चीफ ऑफ डिफेंस की उपाधि दी गई। 8 दिसंबर को एम आई 17 हेलीकॉप्टर में दुर्घटना के दौरान सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं उनके सहयोगी सैनिक साथी वीरगति को प्राप्त हुए पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।

Related Articles

Back to top button