न्यूज़ धमाका कार्यालय पहुंचे विधायक सरयू राय, टीम को दी बधाई
आलोक पांडेय
जमशेदपुर। बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय न्यू केवल टाउन गोलमुरी स्थित न्यूज धमाका के मुख्य कार्यालय पहुंचे। न्यूज़ धमाका के टीम के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। विधायक श्री राय ने न्यूज़ धमाका के कार्यालय को देखकर बहुत प्रसन्न हो गए और साथ ही तारीफ करते हुए टीम के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के जमाने में यह एक अच्छी शुरुआत है। साथ ही न्यू धमाका के स्लोगन “सच ही दिखेगा”,, को पढ़कर कहां की आज समाचारों की दुनिया में सच की कमी है। कहां की ईश्वर करे न्यूज़ धमाका के माध्यम से हमें सच ही देखने को मिले। ऐसा हमारा विश्वास है। क्योंकि आज समाचार को आज की जनता सच्चाई का माध्यम मानने लगी है। विधायक ने न्यूज़ धमाका के पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सच के साथ ही काम करेंगे। मौके पर न्यूज धमाका के रिपोर्टर राहुल सिंह तोमर ने विधायक सरयू राय को बुके देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही न्यूज़ धमाका के रिपोर्टर आलोक पांडेय, रविंद्र सिंह आदि ने विधायक श्री राय का स्वागत किया।