DelhiFeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh

नोएडा-कानपुर-अमरोहा केंद्र के ध्यानार्थ मेस कर्मी और वीडियोग्राफर तक पहुंचेगी पुलिस की जांच की आंच

मेस कर्मी और वीडियोग्राफर तक पहुंचेगी पुलिस की जांच की आंच शिव नादर विवि में छात्रा की हत्या कर छात्र के खुदकुशी के बाद वीडियो में आया था नाम

राजेश कुमार झा
ग्रेटर नोएडा । शिव नादर विवि में कानपुर की छात्रा नेहा की हत्या कर छात्र अनुज के खुदकुशी करने के मामले में पुलिस अब तक आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर जांच कर रही है। लेकिन जल्द इस मामले की जांच की आंच विवि के मेस कर्मचारी और वीडियो ग्राफर तक पहुंच सकती है। अनुज ने अपने सुसाइड वीडियो में मेस कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं और वीडियो ग्राफर से भी छात्रा की दोस्ती का जिक्र किया है। छात्रा के परिजनों का कहना है कि शांति पाठ के बाद बुधवार को कार्रवाई के संबंध में निर्णय लेंगे। इससे पहले वह अन्य लोगों के शामिल होने और विवि प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस-प्रशासन व मुख्यमंत्री से जांच की मांग की बात कर चुके हैं।

दादरी कोतवाली क्षेत्र के शिव नादर विवि में बृहस्पतिवार को अमरोहा के बीए अंतिम वर्ष समाजशास्त्र के छात्र अनुज ने सहपाठी छात्रा नेहा चौरसिया को दोपहर 1:20 मिनट पर अवैध पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी छात्र अनुज बॉयज हॉस्टल के कमरे में जाकर खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। हालांकि इससे पहले अनुज ने 23 मिनट का एक वीडियो बनाकर अपने साथियों व विवि प्रबंधन को ईमेल किया था। इस वीडियो में अनुज ने विवि के मेस कर्मचारी पर नेहा को परेशान करने व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। अनुज का कहना था कि आरोपी के परेशान करने पर उसने ही नेहा की मदद की थी। इसके बाद अनुज ने विवि में आने वाले एक वीडियो ग्राफर का भी जिक्र किया था। वह पहल नेहा को घूरता था, लेकिन बाद में उसने नेहा से दोस्ती कर ली थी। वारदात के बाद छात्रा के परिजन भी आरोप लगा चुके हैं कि इस मामले में केवल अनुज ही नहीं अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं।

मेस कर्मी और वीडियोग्राफर तक पहुंचेगी पुलिस की जांच की आंच

– शिव नादर विवि में छात्रा की हत्या कर छात्र के खुदकुशी के बाद वीडियो में आया था नाम

– कानपुर निवासी नेहा के परिजन शांति पाठ के बाद आज कार्रवाई के संबंध में लेंगे निर्णय

माई सिटी रिपोर्टर

ग्रेटर नोएडा। शिव नादर विवि में कानपुर की छात्रा नेहा की हत्या कर छात्र अनुज के खुदकुशी करने के मामले में पुलिस अब तक आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर जांच कर रही है। लेकिन जल्द इस मामले की जांच की आंच विवि के मेस कर्मचारी और वीडियो ग्राफर तक पहुंच सकती है। अनुज ने अपने सुसाइड वीडियो में मेस कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं और वीडियो ग्राफर से भी छात्रा की दोस्ती का जिक्र किया है। छात्रा के परिजनों का कहना है कि शांति पाठ के बाद बुधवार को कार्रवाई के संबंध में निर्णय लेंगे। इससे पहले वह अन्य लोगों के शामिल होने और विवि प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस-प्रशासन व मुख्यमंत्री से जांच की मांग की बात कर चुके हैं।

दादरी कोतवाली क्षेत्र के शिव नादर विवि में बृहस्पतिवार को अमरोहा के बीए अंतिम वर्ष समाजशास्त्र के छात्र अनुज ने सहपाठी छात्रा नेहा चौरसिया को दोपहर 1:20 मिनट पर अवैध पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी छात्र अनुज बॉयज हॉस्टल के कमरे में जाकर खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। हालांकि इससे पहले अनुज ने 23 मिनट का एक वीडियो बनाकर अपने साथियों व विवि प्रबंधन को ईमेल किया था। इस वीडियो में अनुज ने विवि के मेस कर्मचारी पर नेहा को परेशान करने व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। अनुज का कहना था कि आरोपी के परेशान करने पर उसने ही नेहा की मदद की थी। इसके बाद अनुज ने विवि में आने वाले एक वीडियो ग्राफर का भी जिक्र किया था। वह पहल नेहा को घूरता था, लेकिन बाद में उसने नेहा से दोस्ती कर ली थी। वारदात के बाद छात्रा के परिजन भी आरोप लगा चुके हैं कि इस मामले में केवल अनुज ही नहीं अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं।

वार्डेन, कमेटी और सुरक्षाकर्मियों से भी होगी पूछताछ

छात्रा ने कई बार अनुज की शिकायत विवि में की थी। इस मामले में विवि की कमेटी, वार्डेन आदि ने क्या कार्रवाई की। परिजन व पुलिस को पूरे प्रकरण से अवगत क्यों नहीं कराया। परिजनों ने जिस तरह विवि प्रबंधन पर आरोप लगाये हैं, अगर वह केस दर्ज कराते हैं तो इस मामले में वार्डेन व कमेटी से भी पूछताछ होगी। इसके अलावा विवि में अनुज पिस्टल ले जाने में कैसे कामयाब हो गया। इस संबंध में विवि के सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ होगी।

छात्र के आईफोन नहीं खुलवा पाई पुलिस

पुलिस का कहना है कि अनुज का शव बॉयज हॉस्टल स्थित उसके कमरे के बजाय दूसरे कमरे में मिला था। हत्या के बाद अनुज ने एक अन्य कमरा खुला देखकर वहीं से ईमेल पर वीडियो भेजा था और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इसी कमरे से अनुज का बैग, आईफोन, लैपटॉप व पिस्टल बरामद हुआ था। आईफोन का पासवर्ड पता न होने के कारण उसकी जांच नहीं हो पाई है। पुलिस अन्य माध्यमों से छात्र को पिस्टल देने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले, रूम पार्टनर से की पूछताछ

पुलिस ने विवि के कुछ दिन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। अब तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि छात्र पिस्टल कहां से और किससे लाया था। इसके अलावा अनुज के रूम पार्टनर से भी पूछताछ की गई है। लेकिन रूम पार्टनर भी पिस्टल आदि के संबंध में ठोस जानकारी नहीं दे पाया। रूम पार्टनर ने पुलिस को बताया कि वह परीक्षा खत्म होने के बाद ही अपने घर चला गया था।

कोट्सइस मामले में अगर छात्रा के परिजन तहरीर देते हैं तो हर पहलू से जांच की जाएगी। फिलहाल अवैध पिस्टल के संबंध में जांच चल रही है। पिस्टल कहां से आया और किसने दिया। इसका पता लगाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

– साद मियां खान, डीसीपी ग्रेटर नोएडा

Related Articles

Back to top button