नेहरू युवा केन्द्र, पूर्वी सिंहभूम में राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित
जमशेदपुर। नेहरू युवा केंद्र, पूर्वी सिंहभूम एवं रामकृष्ण मिशन सोसाइटी, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वधान में स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कोविड की परिस्थिति को देखते हुए यह कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद जी की छाया चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया गया । तत्पश्चात रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल, सिद्धगोरा के प्रधानाध्यापक श्री अपूर्व दास द्वारा स्वागत भाषण से सभी उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। रामकृष्ण मिशन सोसाइटी के सचिव स्वामी अमृतानंदजी महाराज द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी की जीवन के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन के विभिन्न विद्यालय के छात्रों ने एवं नेहरू युवा केंद्र के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी ,नेहरू युवा केंद्र ,पूर्वी सिंहभूम, रामकृष्ण मिशन के विभिन्न स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।